सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला पत्रकार को लाइव रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता है.
थोड़ी देर बाद ही वो अपने सामने खड़े एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मार देती है. वो वीडियो में ईद पर बोलती दिख रही है.
महिला पत्रकार के आसपास बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं. वीडियो वैसे पुराना लग रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी तेजी से वायरल है.
इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. उसने कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा है, 'हैप्पीनेस इंडेक्स में पाकिस्तान भारत से आगे है.'
इस वीडियो को 16 अक्टूबर को शेयर किया गया था. जिसके बाद से इसे अभी तक 3.87 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वीडियो पर व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही 1300 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पीनेस डबल हो गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हां भाई पाकिस्तान, ईरान, इराक सभी इंडिया से आगे हैं.'