पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदू कौन है? करोड़ों में नेटवर्थ, करता है ये काम

9 April 2025

पड़ोसी देश पाकिस्तान में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं.

Credit: Pixabay

क्या आपको पता है पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदु कौन है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

दीपक पेरवानी (Deepak Perwani) पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू हैं.

Credit: Social Media

दीपक कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक मशहूर फैशन डिजाइनर होने के साथ ही एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं.

Credit: Social Media

हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दीपक की नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये है.

Credit: Social Media

दीपक 1974 में मीरपुर खास में एक सिंधी हिंदू परिवार में जन्मे थे.

Credit: Social Media

उनकी फैशन करियर 1996 में शुरू हुआ जब उन्होंने अपना खुद का कॉउचर हाउस "डीपी (दीपक पेरवानी)" स्थापित किया, जो ब्राइडल और फॉर्मल वियर में माहिर था. 

Credit: Social Media

उन्हें स्थानीय और वैश्विक स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं. 2014 में बल्गेरियाई फैशन अवार्ड्स में उन्हें दुनिया का छठा सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइनर नामित किया गया था.

Credit: Social Media

एक इंटरव्यू के दीपक ने भारत की काफी तारीफ की थी, उन्होंने कहा था यहां लड़कियां आराम से घूमती हैं और बाइक, गाड़ियां चलाती हैं.

Credit: Social Media

इस इंटरव्यू पर पाकिस्तान के लोगों ने दीपक की काफी आलोचना की थी.

Credit: Social Media