दुनियाभर में लोग अपना बिजनेस चलाने के लिए अनोखे विज्ञापन चलाते हैं.
वहीं सड़क किनारे सब्जी फल बेचने वाले भी इस मामले में कम नहीं हैं. अक्सर वह अपने काफी अनोखे और असरदार अंदाज में ग्राहकों को जुटाते दिखते हैं.
हाल में ऐसा ही एक शख्स पाकिस्तान में दिखा जिसके आम बेचने के अंदाज अनोखा और दिलचस्प है. ये वीडियो पाकिस्तान का है.
ये आम बेच रहा शख्स जानी मानी सिंगर शकीरा के गाने 'वाका वाका' को रिमिक्स कर गा रहा है.
इसके लिरिक्स में वह आम ले जाकर बच्चों को जूस बनाकर देने के लिए कह रहा. शख्स का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया.
शख्स का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. किसी ने लिखा- वाह बिजनेस चलाने का शानदार आइडिया है.
वहीं किसी और ने लिखा- इसका टैलेंट देखिए कि इसे कैसे गाने की पूरी धुन याद है.
एक अन्य यूजर ने लिखा दुनिया के कोने - कोने में प्रतिभी छुपी है. इस व्यक्ति को देखिए कितना अच्छा गा रहा है.