'दिमाग खराब है, कश्मीर भेजो ना...',पाकिस्तान में आर्मी और पुलिस की भिड़ंत का वीडियो वायरल

02 May 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सेना और पुलिस के बीच टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना लक्की मरवत इलाके की बताई जा रही है, जहां पुलिस अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी सेना के काफिले को स्थानीय पुलिस स्टेशन में घुसने से रोक दिया.

वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को छत पर खड़े होकर सेना पर बंदूक ताने देखा जा सकता है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "दिमाग खराब है आपका, उधर कश्मीर भेजो ना, आपका जनरल भी आ जाए फिर भी कुछ नहीं कर सकते आप लोग."

पुलिस ने आगे कहा, "आपका जनरल को हम जूते की नोक पर रखते हैं यह लक्की मरवत पुलिस है. याद रखना, हम किसी से नहीं डरते."

एक अन्य अधिकारी ने कहा, "आप यहां क्या कर रहे हैं? आपका जनरल भी आ जाए, फिर भी हम आपको अंदर नहीं जाने देंगे."

यह पहली बार नहीं है जब लक्की मरवत में पुलिस और सेना के बीच ऐसा तनाव हुआ हो.

पिछले साल भी स्थानीय पुलिस ने सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ हड़ताल की थी और सिंधु राजमार्ग को जाम कर दिया था.

इस टकराव का वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब पाकिस्तान पहले से ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव में है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी.

भारत ने इस घटना के बाद सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित किया और पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीज़ा रद्द कर दिए हैं.

इसके अलावा भारत सरकार ने इंडिया-पाक बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी है.