08 Aug 2025
सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरों वायरल होती हैं, जिनमें तस्वीर में गलतियों को खोजना होता है.
Photo: Pixabay
अगर आपको ऐसी तस्वीरों को सही करने में मजा आता है तो हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं.
Photo: Pixabay
इस तस्वीर में पेंटर ने एक गलती कर दी है. अगर आप उस गलती को पहचान लें तो पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
Photo: Brightside
इस तस्वीर में पेंटर ने एक गलती कर दी है. अगर आप उस गलती को पहचान लें तो पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
Photo: Brightside
अगर हां, तो वाकई आप जीनियस हैं. अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.
Photo: Freepik
अगर आप पेंटिंग को ध्यान से देखेंगे को पता लगेगा कि एक पुल के नीचे एक तरफ से नदी बह रही है लेकिन दूसरी तरफ नदी नजर नहीं आ रही है.
Photo: Brightside
अगर दूसरी तरफ नदी नहीं है तो पुल क्यों बना हुआ है. इसमें गलत ये है कि पेंटर ने पुल के दूसरी तरफ नदी नहीं बनाई है.
Photo: Brightside