युवक की दो गर्लफ्रेंड, बोला- दोनों है मुझसे खुश!
By Aajtak.in
Credit: Instagram / The Thrupples
दो गर्लफ्रेंड हैं युवक की
'कॉमेडी शो देखते ही इश्क', एक युवक के साथ रहती हैं दो लड़की
कॉमेडियन जस्टिन रूपल, क्लेयर थॉर्नहिल, केटी रुपल की थ्रपल रिलेशनशिप की हो रही है चर्चा.
यह थ्रपल हाल में 11 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतकर सुर्खियों में आया है.
केटी पहली बार 2005 में जस्टिन से वाशिंगटन में कॉमेडी शो में मिलीं. केटी, जस्टिन को देखते ही दिल दे बैठीं.
दोनों की रोमांटिक रिलेशनशिप 10 साल तक बेहद खुशहाल रही. फिर एक दिन केटी ने कहा- मैं बायसेक्सुअल हूं.
केटी ने जस्टिन से कहा कि वह क्लेयर को पसंद करती हैं. क्लेयर, जस्टिन की दोस्त थीं. क्लेयर और जस्टिन 2003 में कॉलेज में मिले.
2019 से ये तीनों ही लोग थ्रपल रिलेशनशिप में रहने लगे.
थ्रपल ने कहा कि उनके एक साथ रहने के बारे में परिजनों को जानकारी है.
तीनों ने कहा कि वह निकट भविष्य में संतान को लेकर कोई भी प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.
थ्रपल ने कहा कि वह इस रिलेशनशिप की वजह से काफी खुश हैं, तीनों ने कहा कि वे एक टीम की तरह हैं.
ये भी देखें
परमाणु हमला करने वाले देश का क्या होता है अंजाम? जानें दुनिया कैसे लेती है एक्शन
इस काम के 5 लाख रुपये दे रहा इंडियन रेलवे, आप भी कर सकते हैं अप्लाई
मॉक ड्रिल के वक्त जूस बेचने वाले पर चाचा ने बरसाई लाठी, देखें वायरल वीडियो
भारत की आंतक पर चोट, रियल फुटेज में देखिए कैसे उड़े पाकिस्तान के आंतकी ठिकाने