thrupples insta 15

युवक की दो गर्लफ्रेंड, बोला- दोनों है मुझसे खुश!

By Aajtak.in

Credit: Instagram / The Thrupples

AT SVG latest 1
thrupples insta 14

दो गर्लफ्रेंड हैं युवक की 

'कॉमेडी शो देखते ही इश्‍क', एक युवक के साथ रहती हैं दो लड़की

thrupples insta 13

कॉमेडियन जस्‍ट‍िन रूपल, क्‍लेयर थॉर्नहिल, केटी रुपल की थ्रपल रिलेशनशिप की हो रही है चर्चा.

thrupples insta 12

यह थ्रपल हाल में 11 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतकर सुर्खियों में आया है.  

thrupples insta 10

केटी पहली बार 2005 में जस्टिन से वाशिंगटन में कॉमेडी शो में मिलीं. केटी, जस्टिन को देखते ही दिल दे बैठीं.  

thrupples insta 9

दोनों की रोमांटिक रिलेशनशिप 10 साल तक बेहद खुशहाल रही. फिर एक दिन केटी ने कहा- मैं बायसेक्‍सुअल हूं.

thrupples insta 5

केटी ने जस्टिन से कहा कि वह क्‍लेयर को पसंद करती हैं. क्‍लेयर, जस्टिन की दोस्‍त थीं. क्‍लेयर और जस्टिन 2003 में कॉलेज में मिले.

thrupples insta 4 1

2019 से ये तीनों ही लोग थ्रपल रिलेशनशिप में रहने लगे.

thrupples insta 3

थ्रपल ने कहा कि उनके एक साथ रहने के बारे में परिजनों को जानकारी है.

thrupples insta 2

तीनों ने कहा कि वह निकट भविष्‍य में संतान को लेकर कोई भी प्‍लानिंग नहीं कर रहे हैं.

thrupples insta 1

थ्रपल ने कहा कि वह इस रिलेशनशिप की वजह से काफी खुश हैं, तीनों ने कहा कि वे एक टीम की तरह हैं.