एक महिला ने बताया कि किन हालातों वो दुनिया के सबसे दूरदराज के गांव में अपनी फैमिली संग रहती है.
मार्केट से रोजमर्रा का सामान लेने जाने के लिए उसे एक मिनी प्लेन का इस्तेमाल करना पड़ता है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की इस महिला का नाम सेलिना एल्सवर्थ है. वो अमेरिका के अलास्का के पोर्ट अल्सवर्थ में रहती हैं.
सेलिना के मुताबिक, उन्हें किराने का सामान या दूसरी जरूरी चीजें लेने के लिए मिनी प्लेन से करीब 300 किमी दूर जाना पड़ता है.
पोर्ट अल्सवर्थ सुदूर पहाड़ों पर बसा एक इलाका है. यहां दुकानें, शॉपिंग मॉल, अस्पताल आदि की सुविधा नहीं है.
ये इलाका इतना दुर्गम है कि यहां की जनसंख्या मात्र 186 है. जब टूरिस्ट आते हैं कि तो ये संख्या बढ़कर 400 तक हो जाती है.
सेलिना का परिवार 1940 से यहां रह रहा है. स्थानीय लोग आने-जाने के लिए एक मिनी प्लेन का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि, यहां सड़क नहीं है.
सेलिना अपने पति जैरेड रिचर्डसन के साथ सोशल मीडिया पर लोगों को इस इलाके से रूबरू कराती रहती हैं.
वैसे तो ये जगह बेहद खूबसूरत है. लोग यहां घूमने के लिए आते हैं, लेकिन इस इलाके में रहना काफी चुनौती भरा है.