Credit- Instagram/countryfoodcooking
आज के जमाने में लोग फल खाने से भी डरते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन्हें पकाने के लिए इंजेक्शन और केमिकल का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है.
ऐसे वक्त में बहुत से लोग नहीं जानते कि इन्हें पकाने का एक पारंपरिक तरीका भी होता है, जिसमें किसी तरह के केमिकल या इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर countryfoodcooking नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है.
इसमें एक बुजुर्ग महिला बताती हैं कि दो दिन में कच्चे केले कैसे पकाएं. वो गड्ढे में हरे केले डालती हैं और दो दिन बाद केले पीले हो जाते हैं.
महिला को वीडियो में एक कटोरी में उपले और कोयले जलाते हुए देखा जा सकता है. वो इस कटोरी को केलों के साथ गड्ढे में रख देती हैं.
इसके ऊपर भी केले के पत्ते, बोरे और मिट्टी डालकर उससे कवर कर देती हैं. फिर दो दिन बाद केले बाहर निकालती हैं.
जब केले निकाले जाते हैं, तो वो पीले और पूरी तरह पके हुए होते हैं. महिला उसे छीलकर भी दिखाती हैं कि वो अंदर से कैसा है.
इस वीडियो को अभी तक 13 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 3.13 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
लोग केले पकाने की इस प्राचीन पद्धति को खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.