'व्हाट झुमका...', दादी मां के डांस मूव्स और एनर्जी देख हैरान रह जाएंगे आप, VIDEO

'व्हाट झुमका...', दादी मां के डांस मूव्स और एनर्जी देख हैरान रह जाएंगे आप, VIDEO

By-Aajtak.in

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना 'वॉट झुमका' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है.

हर कोई इसके गाने पर रील्स बनाता दिख रहा है. वहीं इस गाने पर एक दादी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

दादी ने लाल लहंगा और  दुपट्टा पहना हुआ है. इस शानदार ड्रेस में वो अपने डांस मू्व्स से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. 

ravi.bala.sharma नाम की वैरिफाइड आईडी से इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

रवि बाला एक प्रोफेश्नल डांसर हैं और उम्र के साथ शानदार एनर्जी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.

वीडियो शेयर होने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. दादी के इंस्टाग्राम पर उनके कई शानदार वीडियो हैं.

कोई उनकी ड्रेस तो कोई डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहा है.  

कुछ दिनों पहले शेयर किए इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. लोग क्लिप पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.