झाड़ू लगाना काफी थका देने वाला काम है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र ज्यादा हो गई हो. उन्हें झुकने में तकलीफ होती है.
हालांकि अगर कोई जुगाड़ लगा लिया जाए, तो इस काम को भी आसान बनाया जा सकता है, जैसा कि इस महिला ने किया.
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का झाड़ू लगाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. झाड़ू लगाने का ये तरीका लोगों का दिल छू रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर imjustbesti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक महिला झाड़ू लगाती दिख रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दो पहियों वाले रोलर पर बैठी है. हाथों में झाड़ू लिए वो तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'मॉर्डन प्रॉब्लम को मॉर्डन सॉल्यूशन की जरूरत होती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरा देश बदल रहा है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'तकनीक का अच्छा इस्तेमाल.'