अस्पताल, स्कूल सब... जमीन के नीचे बसे हैं ये 7 शहर- PHOTOS

अस्पताल, स्कूल सब... जमीन के नीचे बसे हैं ये 7 शहर- PHOTOS

Credit- Instagram, Twitter

डिक्सिया चेंग (चीन)- इस शहर का निर्माण परमाणु युद्ध शहर के रूप में 1960 के दशक में हुआ था. जो 85 सक्वायर किलोमीटर का है. यहां अनाज का भंडार, स्कूल, अस्पताल, रेस्टोरेंट और मनोरंजन से जुड़े स्थान हैं. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सारी जगहें आपस में सुरंगों से जुड़ी हैं. 

मूसे जॉ (कनाडा)- इस शहर के नीचे ढेर सारी सुरंगें  बिछी हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि चीनी शरणार्थियों ने सीक्रेट शेल्टर के लिए इसका निर्माण किया था. ताकि चीनी हेड टैक्स और अन्य प्रतिबंधों से बचा जा सके.

नौर्स (फ्रांस)- पुरातात्विकों के अनुसार, इस जमीन के नीचे बने शहर में पहली शाताब्दी में लोग रहा करते थे. यहां 3,000 लोग आ सकते हैं. यहां पूजा स्थल, कुएं और अस्तलबल हैं. यहां पहले विश्व युद्ध में विभिन्न देशों के सैनिक भी रहे थे.

गेसुंदब्रूनेन (जर्मनी)- ये जगह राजधानी बर्लिन में है. जमीन के नीचे बंकर और अन्य वास्तुकला देखने को मिलती है. जो पहले विश्व युद्ध की याद दिलाते हैं. अब इसे म्यूजियम में बदल दिया गया है. दूर दूर से पर्यटक इसे देखने आते हैं.

ओरवीतो (इटली)- ये जगह वाइट वाइन के लिए मशहूर है. यहां आने पर ऐसा महसूस होगा मानो अतीत में आ गए हों. शुरुआत में यहां लोगों ने कुएं और हौज बनाने के लिए सतह के नीचे खुदाई की थी, फिर सुरंगों और गैलरी का निर्माण किया गया.

विल्लिज्का साल्ट माइन (पोलैंड)- यहां काम करने वाले खनिकों ने खदान के भीतर अपनी कला का प्रदर्शन किया. वो शिफ्ट खत्म होने का बाद दीवारों पर पैटर्न बनाते थे. 700 साल के बाद 2007 में यहां काम बंद कर दिया गया. यहां 3,000 चैंबर हैं.

डेरिंक्यु (तुर्किये)- ये जगह सेंट्रल तुर्किये में स्थित है. इसे बीजान्टिन युग में बनाया गया था, जो साल 330 से 1453 तक चला. यहां सुरंग, गैलरी, वेंटिलेशन शाफ्ट हैं. शहर सहत से 60 मीटर नीचे बना है, जहां 20,000 लोग आ सकते हैं. यहां चैपल, स्कूल, नहाने का स्थान और कॉफी हाउस भी हैं.