vlcsnap 2024 06 26 10h35m34s360

'लाइफ हो तो अंकल जैसी...' बुजुर्ग ने बारिश में किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Instagram/mr_mehboob_shah_

vlcsnap 2024 06 26 10h35m21s366

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो बारिश में भीगते हुए डांस करता देखा जा सकता है.

vlcsnap 2024 06 26 10h35m27s322

शख्स को 'चक धूम धूम' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. आसपास खड़े लोग भी इस दौरान उन्हें देख रहे होते हैं.

vlcsnap 2024 06 26 10h35m29s944

शख्स के डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

vlcsnap 2024 06 26 10h35m37s867

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mr_mehboob_shah_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को अभी तक 82.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे 26 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

Snapinstaapp_video_E943F35B497C94D73E420380709EB9AA_video_dashinit

Snapinstaapp_video_E943F35B497C94D73E420380709EB9AA_video_dashinit

vlcsnap 2024 06 26 10h35m38s587

एक यूजर ने कहा, 'मस्ती अपनी हमेशा जिंदा रखीए. उम्र चाहे जो भी हो जाए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लाइफ हो तो अंकल जैसी.'

vlcsnap 2024 06 26 10h35m44s028

तीसरा यूजर लिखता है, 'अपना हर दिन ऐसे जिओ, जैसे कि आखिरी हो.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'जिंदादिल अंकल गजब परफॉर्मेंस.'