Credit- Instagram/mr_mehboob_shah_
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो बारिश में भीगते हुए डांस करता देखा जा सकता है.
शख्स को 'चक धूम धूम' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. आसपास खड़े लोग भी इस दौरान उन्हें देख रहे होते हैं.
शख्स के डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mr_mehboob_shah_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 82.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे 26 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
Snapinstaapp_video_E943F35B497C94D73E420380709EB9AA_video_dashinit
Snapinstaapp_video_E943F35B497C94D73E420380709EB9AA_video_dashinit
एक यूजर ने कहा, 'मस्ती अपनी हमेशा जिंदा रखीए. उम्र चाहे जो भी हो जाए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लाइफ हो तो अंकल जैसी.'
तीसरा यूजर लिखता है, 'अपना हर दिन ऐसे जिओ, जैसे कि आखिरी हो.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'जिंदादिल अंकल गजब परफॉर्मेंस.'