87 साल के बुजुर्ग ने पानी में किया ऐसा कमाल, देखते रह गए लोग- VIDEO

87 साल के बुजुर्ग ने पानी में किया ऐसा कमाल, देखते रह गए लोग- VIDEO

Credit- X

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बुजुर्ग शख्स को पानी के भीतर स्की करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग एक बोट से उतरते हैं और उससे जुड़े हैंडल को पकड़ते हैं.

वो ऐसा पानी के बीचों बीच करते हैं. फिर उस हैंडल को पकड़कर ही पानी में आगे की तरफ अपने पैर रखते हैं.

वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'उम्र बस एक संख्या है. 87 साल की उम्र में युवा. सोमवार को कुछ ऐसा किया.'

पोस्ट में इन्हें टैग भी किया गया है. इनके अकाउंट का नाम वॉटर स्की ग्रैंडपा है. यहां कई वीडियो हैं, जिनमें वो पानी में स्की करते दिख रहे हैं.

वहीं वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ग्रैंडपा हमेशा पानी में ऐसे जाते हैं, मैं इन्हें पकड़ने के लिए आसपास नहीं होता. लेकिन आज साथ आया हूं और इस साल वो 87 साल के हो गए हैं.' ये बात उनके पोते ने कही है.

वहीं कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो एक यूजर ने लिखा है, 'यही लक्ष्य है...दीर्घायु रहना.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'उम्र बढ़ने का यही तरीका है! अपनी मांसपेशियां मजबूत रखें और सक्रिय रहें. हो सकता है कि एक दिन हम सभी उनके जैसे बनें. जीवन का लक्ष्य.'