12 लाख सूरजमुखी... बुजुर्ग किसान ने मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी को दिया गजब का सरप्राइज, PHOTOS

12 लाख सूरजमुखी... बुजुर्ग किसान ने मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी को दिया गजब का सरप्राइज, PHOTOS

एक बुजुर्ग किसान ने मैरिज एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को ऐसा सरप्राइज दिया कि सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा होने लगी. 

यूजर्स किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स कर दंपति को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. 

मामला अमेरिका के Kansas का है, जहां ली विल्सन नाम के शख्स ने अपनी 50वीं मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए खेतों में 12 लाख सूरजमुखी के फूल लगवा दिए.   

पूरे 80 एकड़ के खेत में सूरजमुखी के फूल लगवाकर विल्सन पत्नी रेनी को सरप्राइज देना चाहते थे. 

बच्चों की मदद से उन्होंने ये बात एनिवर्सरी तक पत्नी से छिपाकर रखी. जब एनिवर्सरी वाले दिन वो उन्हें खेतों में ले गए तो पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

चारों तरफ सूरजमुखी के पीले-पीले फूल खिले थे और बीच में दंपति खड़े थे. विल्सन ने मई में गुप्त रूप से इन्हें खेतों में लगाए थे.

रेनी ने कहा- पति के इस सरप्राइज ने मुझे बहुत खास महसूस कराया. सूरजमुखी के खेत से बेहतर एनिवर्सरी का गिफ्ट नहीं हो सकता था. 

फिलहाल, आसपास से बड़ी संख्या में लोग विल्सन के खेतों को देखने आ रहे हैं. विल्सन ने पहली बार इतनी बड़ी तादाद में फूलों की खेती की.