07 Apr2025
Credit:Pexel
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन में रेजिग्नेशन लेटर का अपना एक प्रोटोकॉल होता है. हर रेजिग्नेशन लेटर में एक बात तो लगभग कॉमन होती है.
Image Credit-Pexel
जैसे आपके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा, संगठन की सराहना, और कुछ ऐसे शब्द जिनसे भविष्य में दरवाजे खुले रहें.
Image Credit-Pexel
लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है. इसकी खास वजह है — बेहद कम शब्दों में सीधी बात, नो बकवास वाली स्टाइल.
Image Credit-Pexel
आइए जानते हैं, आखिर इस इस्तीफे में ऐसा क्या लिखा गया है जो इसे वायरल बना गया.
Image Credit-Pexel
रेडिट सोशन मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये गए इस रेजिग्नेशन लेटर के कैप्शन में लिखा है-हमारे नए कर्मचारी अचानक गायब हो गए, फिर हमें उनकी मेज पर ये मिला.
Image Credit-Pexel
इस कर्मचारी ने अपने इस्तीफे में सिर्फ 7 शब्द लिखे. वो भी बिना घुमाव के- Charity accounting isn’t for me... I quit- यानी, चैरिटी अकाउंटिंग मेरे बस की बात नहीं है. मैं छोड़ रहा हूं.
Image Credit-r/recruitinghell
सीधा, साफ और बिना किसी औपचारिकता के दिया गया ये इस्तीफा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Image Credit-r/recruitinghell