07 Mar 2025
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपने क्रूर शासक की छवि लिए दुनियाभर में मशहूर है.
हाल ही में उत्तर कोरिया से भागे चुके वहां के नागरिक टिमोथी चो ने बताया कि अगर उस देश में कोई टीवी देख ले तो क्या होता है.
Credit: Linkedin
टिमोथी चो नॉर्थ कोरिया से भागकर यूके में बस चुके हैं. हाल में उन्होंने LADbible को दिए हुए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि नॉर्थ कोरिया में टेलीविजन देखना कितना भारी पड़ सकता है.
उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी हर किसी की नगरानी रखते हैं कि कहीं आप किसी बाहरी मीडिया से तो जुड़े हुए नहीं हैं.
देश में सेंसरशिप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने LADbible से कहा, "यदि आप उत्तर कोरिया में एक टीवी खरीदते हैं, तो सरकार आपके घर आती है और सभी एंटेना निकाल देती है और केवल एक एंटेना छोड़ती है."
अगर आप टीवी देखना चाहते तो आपकी टीवी पर बस किम फैमली के बारे में दिखाया जाता है.
अगर आप उनकी बात नहीं मानते हैं तो आपके परिवार पर भी बात आ सकती है. उन्हें पुलिस स्टेशन तक बुलाया जा सकता है.
Credit: Pixabay