उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने आक्रामक रवैये को लेकर दुनिया भर में जाने जाते हैं. उनकी सरकार आए दिन मिसाइल परीक्षण करती है.
वहीं इस देश के लोगों की स्थिति भी अच्छी नहीं है. देश में ऐसे नियम लागू हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते. ये नियम बाल कटवाने से लेकर कपड़े पहनने तक पर लागू होते हैं.
हेयरकट- सरकार ने 15 तरह के हेयरस्टाइल को मंजूरी दी है. महिलाएं इनमें से एक हेयरस्टाइल ही करवा लकती हैं. अविवाहित महिलाओं के लिए बाल छोटे रखना जरूरी है.
पुरुषों के लिए हेयरकट- पुरुषों के लिए भी 15 तरह के हेयरकट कराने की अनुमति है. अगर कोई और स्टाइल कराया, जो गिरफ्तारी हो सकती है.
कैलेंडर- उत्तर कोरियाई का Juche कैलेंडर 15 अप्रैल, 1912 से शुरू होता है, यानी देश के संस्थापक किम इल-सुंग के जन्म से. बेशक दुनिया में 2022 चल रहा हो, लेकिन यहां 111वां साल चल रहा है. तुर्की हैं.
सजा- इस देश में मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन सजा देने के मामले में होता है. यहां तीन पीढ़ियों को सजा दिए जाने का नियम है. किसी अपराध के लिए अगर कोई दोषी है, तो उसके साथ परिवार की तीन पीढ़ियों को भी जेल भेजा जाता है, जैसे माता-पिता और पोता-पोती. इसमें उम्रकैद की सजा भी शामिल है.
नीली जींस- न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पहनने पर पाबंदी है. इस देश की सरकार के मुताबिक, ये जींस अमेरिकी सरकार के पूंजीवाद का प्रतिनिधित्व करती है.
संगीत पर बैन- बाहरी देश के संगीत पर भी यहां बैन है. 2015 में किम जोंग ने उन सीडी और कैसेट टेप्स को बैन किया था, जिनमें सरकार द्वारा बैन किए गए गाने थे. क्योंकि इनके लिरिक्स से लोगों में असहमति की भावना आ सकती है.
लैपटॉप- उत्तर कोरिया में कंप्यूटर बेहद महंगे हैं और इन्हें खरीदना भी मुश्किल है. ऐसा कहा जाता है कि लैपटॉप खरीदने से पहले सरकार की इजाजत लेनी पड़ती है.
मानव मल- 2008 में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को खाद भेजना बंद कर दिया था. फिर सरकार ने नियम बनाया कि लोग अपने मल को जमा करें और देश की कृषि क्षेत्र में मदद के लिए अधिकारियों को सौंपें.
ट्रैफिक पुलिस- यहां महिलाओं के बीच ट्रैफिक पुलिस की नौकरी काफी लोकप्रिय मानी जाती है. लेकिन ऐसे नियम हैं कि महिलाएं लंबी और आकर्षित होनी चाहिए.
के-पॉप से नफरत- उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया की हर चीज से लोगों को दूर रहने के लिए कहता है. 2021 की मानवाधिकार रिपोर्ट के अनुसार, के-पॉप के वीडियो देखने या वितरित करने के चलते 7 लोगों को मौत की सजा दी गई थी.