vlcsnap 2024 01 08 10h29m35s556

इस तरह बनाए जाते हैं नूडल्स, एक बार देख लिया, तो फिर नहीं खाएंगे- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Instagram, Pexels

pexels photo 1279330

नूडल्स खाना भला किसे पसंद नहीं होता है. इसे कई तरह से बनाया जाता है. चाऊमीन के भी आजकल कई फ्लेवर आने लगे हैं.

pexels photo 2347311

इसके अलावा नूडल्स वाले समोसे भी खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी नूडल्स बनते हुए देखे हैं?

pasta spaghetti noodle pasta nests 47306

अगर नहीं तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसे अगर आपने देख लिया तो दोबारा नहीं खा पाएंगे.

vlcsnap 2024 01 08 10h29m29s081

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर ने hmm_nikhil नाम के अपने अकाउंट से शेयर किया है.

vlcsnap 2024 01 08 10h29m38s766

वीडियो के कैप्शन में बताया है कि ये कोलकाता की नूडल्स फैक्ट्री है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूडल्स बनाते वक्त साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया है.

vlcsnap 2024 01 08 10h29m25s711

लोग नूडल्स पर अपने पैरों से ही चढ़ रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'इन लोगों को इस तरह नूडल्स बनाने की इजाजत भी किसने दे दी? ये गैर कानूनी है.'

Snapinstaapp_video_10000000_1468926960611911_3744082017227717186_n

Snapinstaapp_video_10000000_1468926960611911_3744082017227717186_n

vlcsnap 2024 01 08 10h29m28s162

एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोबारा कभी नूडल्स नहीं खाऊंगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'न केवल कोलकाता बल्कि भारत में हर जगह यही हाल है.'