नूडल्स खाना भला किसे पसंद नहीं होता है. इसे कई तरह से बनाया जाता है. चाऊमीन के भी आजकल कई फ्लेवर आने लगे हैं.
इसके अलावा नूडल्स वाले समोसे भी खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी नूडल्स बनते हुए देखे हैं?
अगर नहीं तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसे अगर आपने देख लिया तो दोबारा नहीं खा पाएंगे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर ने hmm_nikhil नाम के अपने अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो के कैप्शन में बताया है कि ये कोलकाता की नूडल्स फैक्ट्री है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूडल्स बनाते वक्त साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया है.
लोग नूडल्स पर अपने पैरों से ही चढ़ रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'इन लोगों को इस तरह नूडल्स बनाने की इजाजत भी किसने दे दी? ये गैर कानूनी है.'
Snapinstaapp_video_10000000_1468926960611911_3744082017227717186_n
Snapinstaapp_video_10000000_1468926960611911_3744082017227717186_n
एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोबारा कभी नूडल्स नहीं खाऊंगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'न केवल कोलकाता बल्कि भारत में हर जगह यही हाल है.'