बुला लो सब बुड्ढों को..., कुत्तों को खिलाने से रोका तो महिला ने बुजर्गों से की बदतमीजी, VIDEO

13 December 2023

Credit: instagram@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.

ट्विटर पेज @gharkekalesh पर शेयर किया गया ताजा वीडियो कथित रूप से नोएडा की एक सोसाइटी का है.

इसमें कुछ बुजुर्ग लोग एक महिला को आवारा कुत्तों को खिलाने से रोक रहे हैं और वह उनसे लड़ रही है.

बुजुर्ग लोग कह रहे हैं कि आप सोसाइटी के डॉग फीडिंग जोन में जाकर कुत्तों को खिलाइये.

महिला कहती है- कहां लिखा है आपने बताओ. मुझे इन जानवरों को खिलाने का अधिकार सरकार देती है.

इसके बाद वह बदतमीजी करते हुए कहती है- मैं तुम लोगों जैसे रिटायर होकर नहीं बैठी, सारे बुड्ढों को बुला लाओ.

इसके बाद सोसाइट की सेक्रेटरी से भी बदमीजी करते हुए कहती है- मुंह बंद रखो ये लोग मुझे सोसाइटी से निकालेंगे.

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कुछ ने कहा- कुत्तों को खिलाना है और बुजुर्गों की इज्जत करनी आती नहीं.

वहीं कुछ ने सोसाइटीज में जानवरों को खाना खिलाने को लेकर नियम बनाने पर भी जोर दिया.