पत्नी से बेवफाई की तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ, कंपनी का अनोखा नियम
फोटो: Pexels
कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए तरह-तरह के नियम-कानून बनाती हैं. ये नियम पर्सनल लाइफ से अलग होते हैं.
लेकिन scmp की खबर के अनुसार चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा नियम निकाला है जो चर्चा में आ गया है.
चीन में झेजियांग स्थित कंपनी ने 9 जून को अजीब नियम के साथ कर्मचारियों के लिए एक घोषणा की है.
यहां मेल कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि कोई अपनी पत्नी को तलाक देता है या धोखा देता है तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा.
साथ ही किसी कर्मचारी के तलाकशुदा होने पर उसे निकाल दिया जाएगा और दोबारा वहां कभी नौकरी नहीं मिलेगी.
कंपनी का मानना है कि इंटरनल मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए कर्मचारी को अपनी फैमिली के प्रति ईमानदार और वफादार होना जरूरी है.
यानी परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा तो कंपनी में कर्मचारी बेहतर तरीके से काम कर सकेगा.
इन नियमों के सही या गलत होने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.