यहां इतनी गर्मी...धूप में बैग पिघलकर कपड़े से चिपक गया, महिला का दावा

27 June 2025

न्यूयॉर्क शहर में एक महिला ने चौंकाने वाले दावा किया है. महिला ने बताया कि न्यूयॉर्क में भीषण गर्मी किस तरह से लोगों को परेशान कर रही है.

Credit: Reddit

महिला ना बताया कि जब वह अपने घर से बाहर निकलीं तो पारा इतना हाई था कि उनका हैंडबैग पिघलने लगा.

Credit: Reddit

बढ़ते तापमान की वजह से महिला का हैंडबैग पिघलकर उनकी टी-शर्ट पर चिपक गया. महिला ने इसका वीडियो टिकटॉक शेयर किया है और यह वीडियो रेडिट अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.

Credit: Reddit

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है इसमें काले रंग का हैंडबैग व्हाइट कलर की टी-शर्ट पर पिछलता और चिपकता नजर आ रहा है.

Credit: Reddit

बता दें कि मंगलवार को अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी, न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे शहरों में तापमान बहुत ज़्यादा बढ़ गया.

Credit: Reddit

यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. हज़ारों लोग इसे देख चुके हैं.

Credit: Reddit

पोस्ट के कैप्शन में  लिखा, "तो आप सब लोग इस गर्मी के बारे में क्या सोचते हैं?"

Credit: Reddit

ऑनलाइन लोगों ने वीडियो पर मज़ेदार और हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Credit: Reddit

कुछ लोगों ने बैग की गुणवत्ता के बारे में मज़ाक किया. तो वहीं दूसरे ने लिखा "यह पता लगाने का कठिन तरीका है कि आपका बैग नकली है."

Credit: Reddit

कुछ लोगों ने बैग की गुणवत्ता के बारे में मज़ाक किया. तो वहीं दूसरे ने लिखा "यह पता लगाने का कठिन तरीका है कि आपका बैग नकली है."

Credit: Reddit