जब बॉयफ्रेंड से बात करते हुए पकड़ी गई सिंगर नेहा राठौर!
यूपी सरकार पर सवाल उठाकर चर्चा में है सिंगर नेहा सिंह राठौर. यूपी पुलिस ने उन्हें भेजा है नोटिस.
नेहा राठौर शुरू से ही 'बगावती' तेवरों वाली रही हैं. उन्हें घर में भी हक के लिए लड़ना पड़ा.
25 साल की नेहा राठौर कहती हैं कि घर में भेदभाव झेलना पड़ा. मोबाइल तक नहीं रखने दिया गया था. गाना गाने पर काफी डांट पड़ती थी.
एक बार तो भाई ने नेहा को यह तक कह दिया था- 'तुम्हारी जैसी हरकतें हैं, तुम कटोरा लेकर भीख मांगोगी...' लेकिन नेहा ने गाना नहीं छोड़ा.
नेहा कहती हैं- मैं उद्दंड तो थी, घर का काम-धाम भी नहीं करती थी. बस गाने का मन था और वही करती थी. फिर चाहे कोई मारे या फिर डांटे.
बिहार से ताल्लुक रखने वाली नेहा राठौर शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम हिमांशु सिंह है. नेहा-हिमांशु ने पिछले साल एक-दूसरे का हाथ थामा था. हिमांशु यूपी के हैं.
अपनी लव स्टोरी के बारे में नेहा कहती हैं कि एक बार जब वो हिमांशु से फोन पर बात कर रही थीं तो मां ने पकड़ लिया था. इसके बाद भाई ने मोबाइल तोड़ दिया था.
शुरू में उन्हें ट्रोल ने परेशान किया था लेकिन अब ट्रोल के कमेंट पढ़ अपना मनोरंजन करती हैं. वो कहती हैं कि बुरा कमेंट करने वाले ही मेरी असली ताकत बने.
फिलहाल, यूपी पुलिस से नोटिस मिलने के बाद सिंगर नेहा सिंह राठौर ने एक और गाना रिलीज किया है.
उन्होंने 'यूपी में का बा' के बाद 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला' गाना जारी किया है.
नेहा ने ट्वीट कर कहा है- गीत से बेरोजगारी का मुद्दा उठा रही हूं. सरकार चाहे तो इसके लिए एक और नोटिस भेज दे.