ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में छाए हुए हैं.
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
देश लौटने पर नीरज का भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने कई इमोशनल बातें शेयर कीं.
नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह गोल्ड मेडल उनका नहीं, बल्कि पूरे देश का है.
पानीपत के एक गांव के रहने वाले नीरज भी एक आम युवा की तरह अच्छा दिखना चाहते थे.
उन्होंने 9 साल की उम्र से ही लंबे बाल रखे. उनकी कई पुरानी तस्वीरें, वीडियो वायरल हो रहे हैं.
23 साल की उम्र तक लंबे बाल रखने वाले नीरज ने ओलंपिक से पहले अपने बाल कटा दिए.
नीरज चोपड़ा ने बताया कि लंबे बाल उनकी परफॉर्मेंस में अड़चन पैदा करने लगे थे.
एक सवाल के जवाब में नीरज चोपड़ा ने बताया, ''स्टाइल बाद में हो जाएगा, गेम पहले है.''
शादी के सवाल पर नीरज शरमा गए और कहा कि उनका फिलहाल फोकस गेम पर है.