मालदीव के नीले समंदर में नीरज चोपड़ा का स्वैग

Pic Credit: neerajchopra/Instagram 03 October 2021 By: Sachin Dhar Dubey


टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज अब वैकेशन मूड में आ गए हैं.

नीरज ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है, वो मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं.

नीरज यहां हॉलीडे टाइम में भी जेवलिन थ्रो के बारे में ही सोचते रहते हैं. 

नीरज ने इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं. 

पानी के अंदर नीरज ने रनअप लेते हुए और अपना जेवलिन फेंकने का स्टाइल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. 


नीरज के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का 'वंदे मातरम' गाना भी सुनाई दे रहा है.


एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताने के बाद नीरज का शेड्यूल काफी बिजी हो गया था.

टीवी कमर्शियल से लेकर टीवी शो, सम्मान समारोह और इंटरव्यूज अब नीरज की जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं. 


अब नीरज ने ट्रेनिंग से पहले एक छोटा सा ब्रेक लिया है, ताकि वह दिमाग को रीफ्रेश कर सकें. 

नीरज चोपड़ा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.


इससे पहले यह कारनामा साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने करके दिखाया था.

ट्रेंडिंग की खबरों की लिए यहां क्लिक करें...