जब 'मौत' टक से छूकर निकल गई, इन घटनाओं को देख रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे शेयर किए जाने के बाद से अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है.

वीडियो में उन घटनाओं को दिखाया गया है, जिनमें लोगों की जान बाल बाल बची. या यूं कहें कि मौत उन्हें टक से छूकर निकल गई.

इसमें पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चौराहे पर कुछ लोग बेंच पर बैठे हैं. तभी सामने से एक ट्रक तेज रफ्तार में आता है. आधा बेंच टूट जाता है, उसके दूसरी तरफ बैठे शख्स की जान बच जाती है.

एक अन्य वीडियो में महिला सड़क के किनारे चलती दिख रही है. तभी वहां एक गाड़ी तेज रफ्तर में आती है. वो मुश्किल से बचती है. गाड़ी की टक्कर खंभे से हो जाती है.

एक और वीडियो में एक शख्स हाथ में छाता लेकर जाता दिख रहा है. वो थोड़ा आगे ही बढ़ता है, तभी वहां पेड़ गिर जाता है. उसके एक कदम ने उसे बचा लिया.

वीडियो में आगे एक और घटना दिखाई गई है. जिसमें एक लड़का सीढ़ियों की रेलिंग पर स्केटिंग करता हुआ सड़क पर आता है, तभी गाड़ी से उसकी टक्कर होते होते रह जाती है.

आखिरी वीडियो में दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर को दिखाया गया है. तब एक शख्स इनके बीच से जा रहा होता है. उसकी जान बच जाती है. इसे उसका लक बताया जा रहा है.

कई घटनाओं को एक साथ दिखाने वाले इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे अभी तक 4 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को 62 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इसे खूब रीट्वीट भी कर रहे हैं.

वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'किस्मत.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं इसे भगवान कहूंगी.'