11 April 2025
नासा के कई अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए चांद पर जा चुके हैं.
Credit: Pixabay
यही कारण है कि चांद पर अभी 96 बैग्स में इंसानी मल पड़ा हुआ है, जो अपोलो मिशन के दौरान छोड़ा गया था.
Credit: Pixabay
अब नासा ने चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों के मल से भरे बैग को रिसाइकल कर चांद को साफ करने का फैसला लिया है.
Credit: Pixabay
नासा चाहता है चांद पर पड़े इस वेस्ट को किसी रिसोर्स में बदल दिया जाए.
Credit: Pixabay
अब नासा नहीं चाहता कि आगे के मिशन में ये गंदगी और बढ़े.
Credit: Pixabay
इसलिए वो पूरी दुनिया के लोगों से कह रहा है कि कोई ऐसा टेक्नोलॉजी बनाओ, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों का वेस्ट रीसाइकिल हो सके.
Credit: Pixabay
इंसानों के मल को रीसाइकिल करने के लिए अमेरिका की सरकारी स्पेस एजेंसी 'नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (NASA) ने लोगों से तरीका निकालने की अपील की है.
Credit: Pixabay
इसके लिए नासा ने एक कॉन्टेस्ट रखा है, जिसका नाम है लूनारीसाइकिल चैलेंज (LunaRecycle Challenge).
Credit: Pixabay
इस चैलेंज में जो चांद से गंदगी को रिसाइकल करने का सॉलिड आइडिया बताएगा उसे नासा की तरफ से पूरे 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगी.
Credit: Pixabay
भारतीय रुपये में यह कीमत 25.81 करोड़ रुपये है.
Credit: Pixabay