नासा पॉटी साफ करने के लिए दे रहा 25 करोड़ रुपये! समझिए क्या है पूरी स्कीम

11 April 2025

नासा के कई अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए चांद पर जा चुके हैं.

Credit: Pixabay

यही कारण है कि चांद पर अभी 96 बैग्स में इंसानी मल पड़ा हुआ है, जो अपोलो मिशन के दौरान छोड़ा गया था.

Credit: Pixabay

अब नासा ने चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों के मल से भरे बैग को रिसाइकल कर चांद को साफ करने का फैसला लिया है.

Credit: Pixabay

नासा चाहता है चांद पर पड़े इस वेस्ट को किसी रिसोर्स में बदल दिया जाए.

Credit: Pixabay

अब नासा नहीं चाहता कि आगे के मिशन में ये गंदगी और बढ़े.

Credit: Pixabay

इसलिए वो पूरी दुनिया के लोगों से कह रहा है कि कोई ऐसा टेक्नोलॉजी बनाओ, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों का वेस्ट रीसाइकिल हो सके.

Credit: Pixabay

इंसानों के मल को रीसाइकिल करने के लिए अमेरिका की सरकारी स्पेस एजेंसी 'नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (NASA) ने लोगों से तरीका निकालने की अपील की है.

Credit: Pixabay

इसके लिए नासा ने एक कॉन्टेस्ट रखा है, जिसका नाम है लूनारीसाइकिल चैलेंज (LunaRecycle Challenge).

Credit: Pixabay

इस चैलेंज में जो चांद से गंदगी को रिसाइकल करने का सॉलिड आइडिया बताएगा उसे नासा की तरफ से पूरे 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगी.

Credit: Pixabay

भारतीय रुपये में यह कीमत 25.81 करोड़ रुपये है.

Credit: Pixabay