खूबसूरत आकाशगंगाएं! हबल टेलिस्कोप ने दिखाई यूनिवर्स की मनमोहक Photos

17 January 2024

Credit: Instagram/Nasa

नासा का हबल टेलिस्कोप रोजाना ब्रह्माण्ड की एक से एक तस्वीरें भेजता है. 

इन्हें देखकर आम आदमी आसानी से समझ सकता है हमारा यूनिवर्स कितना खूबसूरत है.

ऐसे ही कुछ और तस्वीरें नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इर्रेगुलर गैलेक्सी- पृथ्वी से लगभग 7 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस आकाशगंगा में अरबों बौने तारे हैं.

जैलीफिश गैलेक्सी- यह आकाशगंगा 800 मिलियन प्रकाश वर्ष से अधिक दूर है और जेलीफ़िश जैसी दिखती है.

सोम्ब्रेरो गैलेक्सी-  यह आकाशगंगा पृथ्वी से 28 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

नासा की ये तस्वीर आकाशगंगा के आधे आकार की एक स्पाइरल आकाशगंगा दिखाती है.