नासा का हबल टेलिस्कोप रोजाना ब्रह्माण्ड की एक से एक तस्वीरें भेजता है.
इन्हें देखकर आम आदमी आसानी से समझ सकता है हमारा यूनिवर्स कितना खूबसूरत है.
ऐसे ही कुछ और तस्वीरें नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इर्रेगुलर गैलेक्सी- पृथ्वी से लगभग 7 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस आकाशगंगा में अरबों बौने तारे हैं.
जैलीफिश गैलेक्सी- यह आकाशगंगा 800 मिलियन प्रकाश वर्ष से अधिक दूर है और जेलीफ़िश जैसी दिखती है.
सोम्ब्रेरो गैलेक्सी- यह आकाशगंगा पृथ्वी से 28 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.
नासा की ये तस्वीर आकाशगंगा के आधे आकार की एक स्पाइरल आकाशगंगा दिखाती है.