18 Mar 2025
Credit: Meta
नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में फंसी रहीं, अब वे कुछ ही घंटों में धरती पर वापसी करेंगी.
Credit: Credit name
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन धरती से 403 किमी ऊपर है, जहां अंतरिक्ष यात्री रिसर्च के लिए जाते हैं.
Credit: Credit name
स्पेस स्टेशन 28, 163 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के चक्कर लगाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में एक दिन कितने घंटे का होता है.
Credit: Credit name
इसलिए यहां 24 घंटे में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है. यहां एक दिन महज 90 मिनट का होता है.
Credit: Credit name
स्पेस स्टेशन पर धरती के दिन और रात का पता UTC (Coordinated Universal Time) से लगाया जाता है. यूटीसी समय का वैश्विक मानक है.
Credit: Credit name
एस्ट्रोनॉट्स 45 मिनट रात के अंधेरे और 45 मिनट दिन के उजाले में रहते हैं.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि स्पेस स्टेशन में अधिकतम 13 लोग कुछ दिन रह सकते हैं.
Credit: Credit name
आमतौर पर 6-7 लोग लंबे समय (6 महीने से 1 साल) तक रहते हैं. खाना पैक होता है. इसे गर्म करके खाते हैं. पानी रीसाइक्लिंग से मिलता है.
Credit: Credit name
अंतरिक्ष में पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित कर ऑक्सीजन पैदा की जाती है.
Credit: Credit name
ऑक्सीजन सिलेंडर और जनरेटर होते हैं. मगर ये चीजें सीमित रहती हैं. 4.5 लाख किलोग्राम के स्टेशन में ज्यादा स्टॉक नहीं कर सकते.
Credit: Credit name