मशरूम में कई पोषक तत्व होते हैं लेकिन शायद ही आपने सुना होगा कि इससे म्यूजिक भी बनाया जा सकता है.
कनाडा के तरुण नायर के इंस्टाग्राम पेज पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब उन्होंने मशरूम से म्यूजिक बना दिया.
वह म्यूजिक बनाने के लिए मशरूम के सिर, पत्तियों या पौधे के किसी अन्य हिस्से में क्लिप लगाते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि तरूण पौधों के अंदर पानी की गति का उपयोग करके म्यूजिक बना रहे हैं.
कैप्शन में उन्होंने बताया कि बायोसोनिफिकेशन का ये आइडिया वैज्ञानिकों को 30 साल पहले आ गया था लेकिन इसपर अभी भी रिसर्च जारी है.
इससे पहले तरुण ने तरबूज से भी म्यूजिक बनाकर दिखाया था और इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
तरुण के पास घर में लगे पौधों से विशेष रूप से संगीत बनाने के लिए सर्किट और गियर वाला एक स्टूडियो है.
तरुण अपने टिकटॉक अकाउंट और यूट्यूब पेज मॉडर्न बायोलॉजी पर इसके वीडियो पोस्ट करते हैं और उनके वीडियो के लाखों व्यूज होते हैं.