25 July 2025
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खारघर इलाके में एक महिला चलती मर्सिडीज कार के बोनट पर चढ़कर डांस कर रही है.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की चलती कार पर डांस कर रही है.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
वहीं, कार को उसका बॉयफ्रेंड चला रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
इस डांस को “नाव डांस” भी कहा जाता है, जो 11 साल के इंडोनेशियाई बच्चे रेयान अर्कान की वजह से वायरल हुआ था. वो इस डांस का असली स्टार माना जाता है.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
इस वायरल वीडियो में लड़की ने लिखा था – “उसी लड़के के साथ 69वीं बार दिल टूटने की ओर जा रही हूं”.यानी सिर्फ स्टंट ही नहीं, वीडियो में ड्रामा भी भरपूर था.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस एक्टिव हुई और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
पुलिस ने बताया कि चलती गाड़ी पर इस तरह स्टंट करना बहुत खतरनाक है और इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि महिला चलती गाड़ी के बोनट पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी.
Photo: Twitter/ @TweetToMahesh