मुंबई कोस्टल रोड पर BMW बेकाबू! तेज रफ्तार में कार क्रैश, वीडियो हुआ वायरल

4 March 2025

रिपोर्ट-दिव्येश सिंह

मुंबई के कोस्टल रोड पर हुए एक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लग्जरी कार को नियंत्रण खोते हुए देखा जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक,  रविवार सुबह जुहू के 24 वर्षीय निवासी ऋषभ अनेजा अपनी BMW कार चला रहे थे, जब यह हादसा हुआ.

अनेजा कोस्टल रोड से होते हुए बांद्रा की ओर जा रहे थे, तभी वर्ली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर साइड रेलिंग से टकरा गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

देखें वायरल वीडियो

वर्ली पुलिस ने सोमवार शाम इस मामले में केस दर्ज किया. ऋषभ अनेजा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 281, 285 और 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत भी कार्रवाई की गई है, जो खतरनाक ड्राइविंग से संबंधित है.

इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत भी कार्रवाई की गई है, जो खतरनाक ड्राइविंग से संबंधित है.