दिल्ली मेट्रो में आए दिन झगड़े और डांस होना आम बात हो गई है. लेकिन अब यही सब मुंबई लोकल में भी देखने को मिल रहा है.
मुंबई लोकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुरुषों को झगड़ते हुए देखा जा सकता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इनके बीच सीट को लेकर झगड़ा हुआ है. इस दौरान ट्रेन में भारी संख्या में लोग भी मौजूद दिख रहे हैं.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो पुरुष आपस में भिड़े हुए हैं. दोनों एक दूसरे को जमकर पीट रहे हैं.
तभी आसपास मौजूद लोग वहां आते हैं. लोग बीचबचाव कर इनके बीच हो रहे झगडे़ को शांत कराने की कोशिश करते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 47 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को लोग खूब लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि दो पुरुषों के बीच में सीट को लेकर मुंबई लोकल में कलेश हो रहा है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ट्रेन के अंदर जिंदगी को खतरा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सबको कुशती लड़नी है.'