धक्के दे देकर... पुलिसवाले ने ऐसे ट्रेन के AC कोच में यात्री को किया अंदर! VIDEO

धक्के दे देकर... पुलिसवाले ने ऐसे ट्रेन के AC कोच में यात्री को किया अंदर! VIDEO

Credit- Instagram/yogeshadhate

मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स खचाखच भरी ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहा है. 

ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि AC कोच का इलेक्ट्रिक गेट ही नहीं बंद हो पाता है. 

शख्स का आधा शरीर बार-बार गेट के बाहर आ जाता है. गेट नहीं बंद होने की वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाती.

ऐसे में एक पुलिसवाला दौड़कर वहां आता है और शख्स को कोच के अंदर करने का प्रयास करता है. 

वो धक्के दे-देकर शख्स को कोच के अंदर घुसा देता है. जिसके बाद कोच का गेट बंद हो जाता है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिसवाला अपनी कोहनी से शख्स को पीछे से धक्का देकर कोच के अंदर कर रहा है.  

इंस्टाग्राम अकाउंट @yogeshadhate से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.