अरे! गेटवे ऑफ इंडिया के पास ये क्या उड़ने लगा? - VIDEO

2 November 2023

credit- instagram@wacoalindia

इन दिनों मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया का एक अजीब वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें एक पिंक कलर की विशाल ब्रा को ड्रोन की मदद से उड़ते देखा गया.

वीडियो में दिखता है कि आस पास लोग रुककर देखने लगे कि आखिर ये हो क्या रहा है.

लेकिन ये पूरी तरह से कंप्यूजर जनरेटेड वीडियो है. यानी सच में ब्रा हवा में नहीं उड़ रही.

सवाल है कि आखिर ऐसा वीडियो क्यों बनाया गया?

दरअसल, ये लॉन्जरी ब्रांड Wacoal की ओर से चलाया जा रहा एक ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंपेन है.

वीडियो रिलीज होने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.