By: Aajtak.in
आज तो गए... जब सिर के ऊपर से गुजरा बर्फ का पहाड़! VIDEO
सोशल मीडिया पर हिमस्खलन का एक वीडियो चर्चा में है. इसको एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है.
ये वायरल वीडियो अमेरिका का बताया गया, जहां हिमस्खलन के कारण चारों ओर 'बर्फ के बादल' छा गए.
बर्फीले पहाड़ पर स्कीइंग करने गए लोग ये देखकर हैरान रह गए. उनके सिर के ऊपर से बर्फ का पहाड़ गुजर गया.
एवलांच के बाद हवा में बर्फ के टुकड़े तैरने लगे. चारों ओर बर्फ की सफेदी छा गई. नजारा देखने वाला था.
स्कीइंग कर रहा एक शख्स कहता है- अरे, यह क्या हो रहा. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिमस्खलन. यह हमें मारने वाला है. लगता है आज तो गए.
उनकी ओर बर्फ का एक बड़ा पहाड़ दरकता हुआ चला रहा आ रहा है. वीडियो के आखिर में दिखाई देना बंद हो जाता है. कैमरे पर बर्फ की चादर बिछ जाती है.
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- यह बहुत डरावना था. दूसरे ने कहा- बर्फ ही बर्फ. तीसरे ने लिखा- लोग दब भी सकते थे.
फिलहाल, इस हिमस्खलन से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बर्फ की चादर छंटने के बाद लोग फिर से स्कीइंग करने लगे.
(Credit: @CCH360/Twitter)
ये भी देखें
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?
पेंटर ने तस्वीर में कर दी हैं 5 गलतियां, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज