बंदर ने इंसानों की तरह बजाया पियानो, VIDEO देख लोग बोले- Smart Monkey

Credit- smart_bibi_monkey/Instagram

सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बंदर जो कर रहा है, वो लोगों को खूब पसंद आया.

इस वीडियो में बंदर को इंसानों की तरह कपड़े पहने देखा जा सकता है. वो पियानो बजा रहा है.

बंदर पियानो को एकदम वैसे बजाता दिख रहा है, जैसे कि इंसान ही बजा रहे हैं. वो उछल कूद नहीं कर रहा.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बंदर को स्मार्ट बोल रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smart_bibi_monkey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस अकाउंट पर इसी बंदर के और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं.

लोगों का कहना है कि उन्हें बीबी नाम के इस बंदर के वीडियो देखना काफी पसंद है. वो इंसानों की तरह ही इनमें काम करता दिखता है.