Credit- smart_bibi_monkey/Instagram
सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बंदर जो कर रहा है, वो लोगों को खूब पसंद आया.
इस वीडियो में बंदर को इंसानों की तरह कपड़े पहने देखा जा सकता है. वो पियानो बजा रहा है.
बंदर पियानो को एकदम वैसे बजाता दिख रहा है, जैसे कि इंसान ही बजा रहे हैं. वो उछल कूद नहीं कर रहा.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बंदर को स्मार्ट बोल रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smart_bibi_monkey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस अकाउंट पर इसी बंदर के और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं.
425912953_1507703106456868_7471613975995338750_n
425912953_1507703106456868_7471613975995338750_n
लोगों का कहना है कि उन्हें बीबी नाम के इस बंदर के वीडियो देखना काफी पसंद है. वो इंसानों की तरह ही इनमें काम करता दिखता है.