Frooti दो, मोबाइल लो! वृंदावन के बंदर की धांसू डील का वीडियो वायरल

16 March 2025

Credit-@kartik_rathoud_134

 वृंदावन  में एक बंदर ने ऐसा मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बंदर ने महंगे मोबाइल फोन को लेकर एक मैंगो ड्रिंक की छोटी सी पैकिंग से एक्सचेंज कर दिया.

Credit: Credit name

 यह मजेदार वाकया कैमरे में कैद हुआ और अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Credit-@kartik_rathoud_134

देखें वी़डियो...

Credit-@kartik_rathoud_134

इंस्टाग्राम पर Karthik Rathoud नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें बंदर बालकनी पर बैठकर फोन को मजबूती से पकड़े हुए दिख रहा है...

Credit-@kartik_rathoud_134

जबकि तीन लोग नीचे खड़े होकर उसे वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

Credit-@kartik_rathoud_134

जबकि तीन लोग नीचे खड़े होकर उसे वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

Credit-@kartik_rathoud_134

लोग उसे Frooti के कई पैकेट ऑफर करते हैं, लेकिन बंदर इतनी आसानी से मानने को तैयार नहीं...

Credit-@kartik_rathoud_134

आखिरकार, जैसे ही  Frooti का एक पैक सही जगह गिरता है, चालाक बंदर उसे झपट लेता है और मोबाइल नीचे फेंक देता है.

Credit-@kartik_rathoud_134

आखिरकार, जैसे ही  Frooti का एक पैक सही जगह गिरता है, चालाक बंदर उसे झपट लेता है और मोबाइल नीचे फेंक देता है.

Credit-@kartik_rathoud_134

सोशल मीडिया पर बंदर की स्मार्ट बार्गेनिंग स्किल्स की तारीफ हो रही है, तो किसी ने मजाक में कहा, 'ये बंदर MBA कर चुका है!'

Credit-@kartik_rathoud_134