यूनिफॉर्म, बैग और किताबें... बन ठनकर स्कूल जाने लगा बंदर- VIDEO

Credit- ezewele_shantel / Instagram

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

इसमें एक बंदर को स्कूल की यूनिफॉर्म पहने देखा जा सकता है. बंदर के हाथ में किताब है और वो खुशी से गोल गोल घूम रहा है.

बंदर ने अपनी पीठ पर एक बैग टांगा हुआ है. वो इंसानों की तरह ही दो पैरों पर खड़ा होकर झूम रहा है.

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि बंदर पहले गोल गोल घूमता है. इसके बाद वो सामने की तरफ देखने लगता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ezewele_shantel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है.

लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'इससे मुझे मेरी याद आ गई. जब मैं प्राइमरी एक में था, तब मेरी मां मेरी तस्वीर लेती थीं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब आप स्कूल से घर खुश होते हुए आएं क्योंकि आपके नंबर काफी अच्छे आए हैं. ये कुछ ऐसा ही है.'