सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं. इसमें एक बच्ची सांप के साथ खेलती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप इस दौरान कई बार अपना फन भी निकालता रहता है. जबकि बच्ची उससे बिल्कुल भी नहीं डरती.
वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि बच्ची सांप को उठाकर उसे अपने पास ले आती है, जबकि सांप बार बार फन बाहर निकालता है.
सांप अपना फन बच्ची के पैर के पास भी निकालता है. हालांकि वो उसे काटता नहीं है. बच्ची सांप का आगे का हिस्सा पकड़ लेती है.
इसके बाद सांप उससे दूर चला जाता है. तब बच्ची उसे फिर से पकड़ने की कोशिश करती है. लेकिन वो दूसरी तरफ से निकल जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर akshay_royal_358 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो को देख लिया है.
वीडियो पर तेजी से व्यूज की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वो बच्ची को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.