खाना खा रहे इस बंदर ने पढ़े-लिखों को भी फेल कर दिया, Video Viral

27 October 2023

Credit: Facebook

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कई बार क्यूट जानवरों के वीडियो भी होते हैं.

हाल में फेसबुक पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पालतु बंदर है.

ये डाइनिंग टेबल पर अपने मालिक के बगल में  बैठा है जो उसे खिलाने के लिए शरीफा निकालता है.

इसके बाद शख्स उसे प्लेट में परोस कर शरीफा देता है और साथ में एक फोक देता है.

कमाल की बात है कि बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह फोक से फल खा रहा है. 

वीडियो Alec Meadows नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बिल्कुल घर के बच्चे की तरह बैठा है.