न्यूड फोटो पोस्ट करने के आरोप में मॉडल को 6 साल की जेल


एक मॉडल को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई

न्यूड फोटो पोस्ट करने के आरोप में उसे ये सजा सुनाई गई है 

म्‍यांमार की रहने वाली इस मॉडल का नाम Nang Mwe San है 

डॉक्‍टर से मॉडल बनी Nang पर देश की 'संस्कृति और गरिमा को नुकसान' पहुंचाने का आरोप है 

Nang म्‍यांमार की पहली ऐसी शख्सियत हैं, जिन्‍हें 'इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांजेक्शन लॉ' के तहत सजा मिली है 

बता दें कि म्‍यांमार में मिलिट्री शासन है और यहां मार्शल लॉ लगा हुआ है

मिलिट्री कोर्ट ने ही मॉडल को सजा सुनाई है 

फरवरी 2021 में Nang ने मिलिट्री शासन के विरोध में अपनी फोटोज शेयर की थीं

इसके बाद से ही वह सेना के रडार पर थीं

Credit- nangmwesan/Insta