UP में होता Michael Jackson का कॉन्सर्ट तो..., VIDEO देख लोटपोट हो जाएंगे आप

28 June 2024

Credit: instagram@sachin_shirsat_editz

सोशल मीडिया रोजाना एक से एक मजेदार वीडियो और मीम वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो Michal Jackson के म्यूजिक वीडियो 'Dangerous' का मजेदार मैशअप है.

इसमें वेबसीरीज 'पंचायत' का सांग 'ओ राजा जी...' डाल दिया गया है.

इसे इस तरह से सिंक किया गया है कि  Michael Jackson के सारे स्टेप्ट इसपर मैच कर रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- अगर यूपी में होता Michael Jackson का कॉन्सर्ट तो ऐसा होता.

वीडियो @sachin_shirsat_editz नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है और लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं .

एक यूजर ने लिखा- भाई एक- एक स्टेप मैच करा दिया.

एक अन्य ने लिखा- भाई मैं रिपीट मोड पर देख रहा हूं, गजब एडिटिंग है.