इजरायल पर किए गए हमास के हमलों से पूरी दुनिया स्तब्ध है. सोशल मीडिया खौफनाक तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है.
इनमें हमास के आतंकी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ क्रूरता करते दिख रहे हैं. लोगों को बंधक बनाया गया है. उनके शवों के साथ भी बर्बरता हो रही है.
इन सबके बीच पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने एक वीडियो पोस्ट किया. जो बाद में चर्चा का विषय बन गया. अपने वीडियो में मिया फलस्तीन के सपोर्ट में बोलती दिख रही हैं.
वो कहती हैं कि फलस्तीन में रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों की स्थिति काफी दयनीय है. उनमें रह रही 42 फीसदी आबादी उन बच्चों की है, जो 15 साल या उससे कम उम्र के हैं.
उन्होंने कहा कि फलस्तीन का इतिहास लाखों साल पुराना है लेकिन फिर भी हम वहां नरसंहार होता देख रहे हैं. इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा.
मिया के इस ट्वीट की लोगों ने खूब आलोचना की. उन्होंने कहा कि वो इजरायल पर इतना बड़ा हमला होने के बावजूद हमास का सपोर्ट कर रही हैं.
अब मिया को इसी के कारण बड़ा झटका भी लगा है. प्लेबॉय ने मिया खलीफा के चैनल को हटा दिया है. उसने अपनी वेबसाइट से मिया के कंटेंट को रिमूव कर दिया.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्लेबॉय ने मिया के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. उनके बयान को भी घृणित और निंदनीय बताया गया है.
कंपनी ने कहा, 'प्लेबॉय में, हम स्वतंत्र अभिव्यक्ति और रचनात्मक राजनीतिक बहस को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन नफरती भाषण के लिए हमारी जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी है.'
बयान में कहा गया है, 'हम उम्मीद करते हैं कि मिया समझेंगी कि उनके शब्द और कार्यों के भी परिणाम होंगे.' लोगों ने भी मिया पर काफी गुस्सा जाहिर किया.