Hamas की तरफदारी कर 'फंसने' के बाद मिया खलीफा ने तोड़ी चुप्पी

Credit- @miakhalifa (X), File Photos

एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने आतंकी संगठन हमास की तारीफ कर की थी. जिसके बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

प्लेबॉय मैग्जीन ने उनके साथ अपनी पोडकास्टिंग डील खत्म कर ली. कंपनी की तरफ से मिया को लेकर लंबा चौड़ा बयान भी जारी किया गया था.

सबसे पहले मिया ने एक ट्वीट किया था, 'फलस्तीन के स्वतंत्रता सेनानी अपने फोन फ्लिप करो और हॉरिजोंटल में रिकॉर्डिंग करो.'

आलोचनाओं के बाद मिया ने कहा कि वो फलस्तीनियों की आजादी की बात कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया.

इस वीडियो में मिया खलीफा ने फलस्तीनियों की तरफदारी की और इजरायल के हमलों की आलोचना की. जिसके बाद उनके खिलाफ प्लेबॉय ने एक्शन लिया.

इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. मिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक लड़का धूल से ढंका दिख रहा है.

कहा जा रहा है कि वीडियो 23 अक्टूबर को गाजा में बनाया गया था. इसमें बच्चा काफी डरा हुआ दिख रहा है. कोई उससे पूछता है, 'तुम्हारा नाम क्या है?'

इस पर बच्चा 'सलामा' बोलता है. फिर कोई सवाल पूछता है, 'सलामा कौन?' हमास की तरफदारी करने के बाद मिया खलीफा ने अपने बचाव में बयान दिया था.

उन्होंने कहा था, 'मैं बस स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरा बयान किसी भी तरह हिंसा का प्रसार करने वाला नहीं है, मैंने स्वतंत्रता सेनानियों की बात की थी, क्योंकि यही फलस्तीनी नागरिक हैं. हर दिन आजादी के लिए लड़ रहे हैं.'