शॉकिंग! नीचे खेल रहा था बच्चा, ऊपर अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड- VIDEO

शॉकिंग! नीचे खेल रहा था बच्चा, ऊपर अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड- VIDEO

Credit- X

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अंतरिक्ष से गिरे उल्कापिंड को देखा जा सकता है.

उल्कापिंड के आते ही आसमान हरे रंग की रोशनी से जगमगाने लगता है. ये नजारा दिखने में बेहद अद्भुत लग रहा है.

वहीं नीचे एक बच्चा खेलता दिख रहा है. ये नजारा तुर्की के एरजुरुम शहर और गुमुशाने प्रांत में देखने को मिला.

पास से गुजर रहे एक शख्स ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. उस वक्त उल्कापिंड आसमान में देखा गया था.

इसी की वजह से हरे रंग की रोशनी दिखने लगी. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

इस वीडियो को 68 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस पर व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक ऑनलाइन यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'ओके... बच्चे के हाथ में जो खिलौना है, वो "मैंने पहले कभी नहीं देखा"?'

दूसरे यूजर ने कहा, 'मेरे पूरे ग्रुप ने कल रात पेंसिलवेनिया में हरा उल्कापिंड देखा. काफी बड़ा था! अब तक का सबसे बड़ा उल्कापिंड हमने देखा है.'