फ्लाइट में हुई मुलाकात, फिर हो गया प्यार,वायरल हो रही है ये विदेशी लव स्टोरी

24 May 2025

Credit-@meggymeza 

प्यार कब और कहां हो जाए, यह कोई नहीं कह सकता. सोलमेट कहीं भी मिल सकता है. ऐसी ही एक खूबसूरत लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Credit-@meggymeza 

डिजिटल क्रिएटर मेगन मेजा ने पिछले साल एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उस 'क्यूट ब्रिटिश बॉय' के साथ अपनी लव जर्नी को दिखाया था.

Credit-@meggymeza 

इस वायरल वीडियो में मेगन मेजा ने अपनी फिल्म जैसी लगने वाली लव स्टोरी को तस्वीरों और छोटे-छोटे क्लिप्स के जरिए बयां किया है.

Credit-@meggymeza 

इस कहानी की शुरुआत उस कैंडीड तस्वीर से होती है, जो मेगन मेजा ने फ्लाइट के दौरान खींची थी। उन्होंने कैप्शन दिया-फ्लाइट में एक क्यूट ब्रिटिश बॉय को नोटिस करते हुए मैं.

Credit-@meggymeza 

 बातचीत की शुरुआत होती है, दोस्ती गहराती है और फिर एक दिन ये फ्लाइट वाला कनेक्शन जिंदगीभर का साथ बन जाता है.

Credit-@meggymeza 

इस कपल ने दो साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाया. जब भी मौका मिला, एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन अब उनका फासला हमेशा के लिए खत्म हो चुका है.

Credit-@meggymeza 

इस प्यार को मुकम्मल होते देख सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स आने लगे. कई लोग ने भावुक होकर लिखा-क्या ये इस बात का सबूत नहीं है कि कभी-कभी प्यार वाकई बस एक सीट की दूरी पर होता है?

Credit-@meggymeza