सिर्फ एक दिन में विदेश यात्रा! नया ट्रेंड जो बदल रहा है ट्रैवल का अंदाज

23 March 2025

Credit-@thetravelhack

विदेश घूमने का मतलब आमतौर पर छुट्टी लेना, सूटकेस पैक करना और नए शहर में कई दिन बिताना होता है, लेकिन अब एक नया ट्रेंड इस सोच को बदल रहा है.

Credit: Pexel

 अब ट्रैवल के दीवाने विदेश में सिर्फ एक दिन बिताकर उसी रात घर लौट आ रहे हैं! इस ट्रेंड को 'एक्सट्रीम डे ट्रिप' (Extreme Day Trip) कहा जा रहा है, और यह तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

Credit-@thetravelhack

ब्रिटेन की ट्रैवल ब्लॉगर मोनिका स्टॉट  ने मिलान, बर्गामो, लिस्बन, एम्सटर्डम और यहां तक कि आइसलैंड के रेयक्याविक जैसे शहरों की यात्रा सिर्फ एक दिन में की है.

Credit-@thetravelhack

कई लोगों को यह भागदौड़ भरा लग सकता है, लेकिन मोनिका को लगता है कि ये छोटी लेकिन रोमांचक यात्राएं किसी भी लंबी छुट्टी जैसी ही एक्साइटमेंट देती हैं.

Credit-@thetravelhack

देखें वीडियो...

Credit-@thetravelhack

मोनिका अपना अनुभव बताती हैं कि लोग हमेशा कहते हैं कि वे पेरिस या रोम जैसी जगहों पर जाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा समय या पैसा नहीं होता. यह ट्रेंड उन्हीं के लिए है!

Credit-@thetravelhack

कार्डिफ का 18 साल की छात्र लूका चिजुटोमी-घोष इससे भी ज्यादा एडवेंचर वाला तरीका अपनाता है. उसने एक ही दिन में लक्जमबर्ग, ब्रुसेल्स और एम्सटर्डम जैसी कई जगहों की यात्रा कर ली!

Credit-@thetravelhack