02 Feb 2025
Credit:Pexel
हम जोड़ी मिलाते हैं, हम शादी करवाते हैं. हम रिश्ता करवाते हैं—ये स्लोगन अक्सर शादी से जुड़ी मैट्रिमोनी साइट्स के विज्ञापनों में देखा जाता है.
Credit-Pexel
शादी के लिए हमसफर तलाश रहे लोगों को ये दो-तीन शब्द तुरंत क्लिक कर जाता है, क्योंकि विज्ञापनों की यही खासियत होती है -कम शब्दों में बड़ी बात कहना.
Credit-Pexel
लेकिन इन दिनों एक शादी का विज्ञापन इंटरनेट पर चर्चा में है. वजह कोई आकर्षक स्लोगन नहीं, बल्कि एक टाइपो है, जो अर्थ का अनर्थ कर रहा है.
Credit-Pexel
विज्ञापन बेंगलुरु के नयंदहल्ली इलाके की एक दीवार पर छपा था. आमतौर पर सड़कों के किनारे दीवारों पर कई तरह के विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन इस खास शादी के विज्ञापन ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
Credit-Pexel
विज्ञापन बेंगलुरु के नयंदहल्ली इलाके की एक दीवार पर छपा था. आमतौर पर सड़कों के किनारे दीवारों पर कई तरह के विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन इस खास शादी के विज्ञापन ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
Credit-Pexel
दरअसल, इस शादी के विज्ञापन में एक गलती हो गई, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. दरअसल, 'Bride and Groom" की जगह गलती से 'Bride and Broom' लिखा गया. लिया.
Credit-Pexel
सोशल मीडिया पर सामने आते ही कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दरअसल, शादी के बाद दूल्हे के हाथ में झाड़ू ही थमा दिया जाता है. गलती से सही बात लिख गई!.
Credit-Pexel
वहीं, किसी ने मजाक में कहा कि यह शादी का विज्ञापन कम और सफाई अभियान का विज्ञापन ज्यादा लग रहा है.
Credit-Pexel