pexels weddingphotography 1444442 3ITG 1740896740809

शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा ऐसा शब्द, लोग बोले- ये शादी है या सफाई अभियान?

AT SVG latest 1

02 Feb 2025

Credit:Pexel

pexels dk121 3923073ITG 1740896891131

हम जोड़ी मिलाते हैं, हम शादी करवाते हैं. हम रिश्ता करवाते हैं—ये स्लोगन अक्सर शादी से जुड़ी मैट्रिमोनी साइट्स के विज्ञापनों में देखा जाता है.

Credit-Pexel

pexels subhrajyoti paul 447200412 30921929ITG 1740897001315

शादी के लिए हमसफर तलाश रहे लोगों को ये दो-तीन शब्द तुरंत क्लिक कर जाता है, क्योंकि विज्ञापनों की यही खासियत होती है -कम शब्दों में बड़ी बात कहना.

Credit-Pexel

pexels kalz michael 1277172 2486420ITG 1740897061726

लेकिन इन दिनों एक शादी का विज्ञापन इंटरनेट पर चर्चा में है. वजह कोई आकर्षक स्लोगन नहीं, बल्कि एक टाइपो है, जो अर्थ का अनर्थ कर रहा है.

Credit-Pexel

pexels kalz michael 1277172 2486420ITG 1740897061726

विज्ञापन बेंगलुरु के नयंदहल्ली इलाके की एक दीवार पर छपा था. आमतौर पर सड़कों के किनारे दीवारों पर कई तरह के विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन इस खास शादी के विज्ञापन ने लोगों का ध्यान खींच लिया.

Credit-Pexel

Untitled design 2025 03 02T120528016ITG 1740897344338

विज्ञापन बेंगलुरु के नयंदहल्ली इलाके की एक दीवार पर छपा था. आमतौर पर सड़कों के किनारे दीवारों पर कई तरह के विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन इस खास शादी के विज्ञापन ने लोगों का ध्यान खींच लिया.

Credit-Pexel

Untitled design 2025 03 02T120528016ITG 1740897546764

दरअसल, इस शादी के विज्ञापन में एक गलती हो गई, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. दरअसल, 'Bride and Groom" की जगह गलती से 'Bride and Broom' लिखा गया.  लिया.

Credit-Pexel

wedding new 1531477158 749x421ITG 1740897738035

सोशल मीडिया पर सामने आते ही कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दरअसल, शादी के बाद दूल्हे के हाथ में झाड़ू ही थमा दिया जाता है. गलती से सही बात लिख गई!.

Credit-Pexel

pexels qazi 1199605ITG 1740898000416

वहीं, किसी ने मजाक में कहा कि यह शादी का विज्ञापन कम और सफाई अभियान का विज्ञापन ज्यादा लग रहा है.

Credit-Pexel