Credit- Instagram/themustache_tattoo
दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित इस वक्त बिग बॉस OTT शो में नजर आ रही हैं. वो दिल्ली के सैनिक विहार में ठेला लगाती थीं.
फेमस होने के बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कुछ वीडियो में उनका लोगों से झगड़ा होते भी देखा गया था. इन वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
कुछ लोगों ने इन वीडियो को महज मनोरंजन के तौर पर लिया. तो वहीं कुछ ने प्रेरणा के तौर पर. ऐसे ही एक शख्स ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है.
उसने चंद्रिका दीक्षित की तस्वीर का टैटू बनवाया है. शख्स का कहना है कि वो उन्हें अपना गुरू मानता है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर themustache_tattoo नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो को अभी तक 11.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने शेयर किया है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
Snapinstaapp_video_An983ks6aWwzCUesC5HotZwbi2KZ7uDeK0dKgOLlQyvz7-HzcX55w7BT4o7RY9-UL6ZwbtG53UuHBdjNxKOHKI1R
Snapinstaapp_video_An983ks6aWwzCUesC5HotZwbi2KZ7uDeK0dKgOLlQyvz7-HzcX55w7BT4o7RY9-UL6ZwbtG53UuHBdjNxKOHKI1R
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'भाई कहां से आया, वो नहीं बताया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कवर अप का डिजाइन वड़ा पाव ही रहेगा जंबो साइज.'