vlcsnap 2024 07 04 13h52m10s175

शख्स ने बनवाया दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का टैटू, बताया क्यों मानता है गुरू- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Instagram/themustache_tattoo 

vlcsnap 2024 07 04 13h51m35s873

दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित इस वक्त बिग बॉस OTT शो में नजर आ रही हैं. वो दिल्ली के सैनिक विहार में ठेला लगाती थीं.

vlcsnap 2024 07 04 13h51m52s087

फेमस होने के बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कुछ वीडियो में उनका लोगों से झगड़ा होते भी देखा गया था. इन वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

vlcsnap 2024 07 04 13h51m55s065

कुछ लोगों ने इन वीडियो को महज मनोरंजन के तौर पर लिया. तो वहीं कुछ ने प्रेरणा के तौर पर. ऐसे ही एक शख्स ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है.

vlcsnap 2024 07 04 13h51m58s292

उसने चंद्रिका दीक्षित की तस्वीर का टैटू बनवाया है. शख्स का कहना है कि वो उन्हें अपना गुरू मानता है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

vlcsnap 2024 07 04 13h52m00s453

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर themustache_tattoo नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वीडियो को अभी तक 11.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने शेयर किया है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

Snapinstaapp_video_An983ks6aWwzCUesC5HotZwbi2KZ7uDeK0dKgOLlQyvz7-HzcX55w7BT4o7RY9-UL6ZwbtG53UuHBdjNxKOHKI1R

Snapinstaapp_video_An983ks6aWwzCUesC5HotZwbi2KZ7uDeK0dKgOLlQyvz7-HzcX55w7BT4o7RY9-UL6ZwbtG53UuHBdjNxKOHKI1R

vlcsnap 2024 07 04 13h52m19s092

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'भाई कहां से आया, वो नहीं बताया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कवर अप का डिजाइन वड़ा पाव ही रहेगा जंबो साइज.'