14 January 2025
मार्सेलो 'बी-बॉय' डी सूजा रिबेरो, जिन्हें अपनी अनोखी बॉडी मॉडिफिकेशन और टैटू के लिए जाना जाता है. इनकी 98 प्रतिशत बॉडी मॉडिफाइड है.
Credit: @marcelobboy
इन्होंने अपने शरीर को 'एलियन डेविल' जैसा दिखाने के लिए करीब £30,000 (लगभग ₹30 लाख) खर्च किए हैं.
Credit: @marcelobboy
मार्सेलो के शरीर का 98% हिस्सा मॉडिफिकेशन से गुजरा है. उन्होंने अपनी उंगली तक कटवा दी और हाथ को चीर कर अलग कर दिया.
Credit: @marcelobboy
उनका कहना है कि उन्हें इन बदलावों से खुशी मिलती है और वह अपने फैसले पर गर्व करते हैं.
Credit: @marcelobboy
मार्सेलो ने कहा कि मुझे अपनी उंगली की कमी महसूस नहीं होती और मेरे सभी मॉडिफिकेशन अब इतने स्वाभाविक लगते हैं, जैसे मैं इसी तरह पैदा हुआ था.
Credit: @marcelobboy
41 वर्षीय मार्सेलो साओ पाउलो के रहने वाले हैं और पेशे से टैटू आर्टिस्ट हैं. इस अजीबोगरीब शख्स को अब एक गर्लफ्रेंड मिल गई है.
Credit: @marcelobboy
डेबि खुद भी बॉडी मॉडिफिकेशन और टैटू की शौकीन हैं. उनके शरीर का 60% हिस्सा टैटू से ढका हुआ है.
Credit: @marcelobboy
मार्सेलो ने बताया कि उनका नाम डेबि है, वह 33 साल की हैं और हम पिछले एक साल से साथ हैं. उन्होंने डेबि को उनके जीवन का सच्चा प्यार बताया है.
Credit: @marcelobboy